🔊
चंपावत में पौराणिक नौलों का कुमाऊनी शैली में होगा सौंदर्यीकरण : प्रेमा पाण्डे
चंपावत में पौराणिक नौलों का कुमाऊनी शैली में होगा सौंदर्यीकरण : प्रेमा पाण्डे
- नगर पालिका की सभागार में बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन
चंपावत - नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से चर्चा की गई। इस दौरान सभी वार्ड सदस्यों ने अपने अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पाण्डे की अध्यक्षता में पालिका सभागार में दूसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने आय-व्यय की चर्चा की गई व 15 वें वित्त आयोग के टाईट/अन टाइड मद से प्राप्त धनराशियों से आवश्कता अनुसार विद्युत सामग्री, सफाई सामग्री, स्ट्रीट लाईटें, सोलर लाईटें क्रय करने हेतु चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में नगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निवारण हेतु पौराणिक नौलों का कुमाऊनी शैली में सौंदर्यीकरण, वर्षा जल संचय हेतु प्राप्त शासनादेश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। टचिंग ग्राउंड / कूड़ा निस्तारण स्थल पर ट्रोमल मशीन को क्रय करते हुए स्थापित किए जाने का कार्य डी०पी०आर० के सापेक्ष व्यय हेतु राज्यांश / केन्द्रांश के सापेक्ष प्राप्त धनराशियों से पृथक-पृथक निविदा किए जाने पर भी चर्चा की गई। भवन कर को पुनः निर्धारण हेतु सर्किल रेटों के आधार पर दुबारा सर्वे करवाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके बाद सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव अध्यक्ष के समक्ष रखे। अध्यक्ष पाण्डे ने उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का प्रस्ताव पालिका बोर्ड में सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान सभासद बबीता प्रहरी ने नागनाथ वार्ड की विभिन्न समस्याएं प्रमुखता से रखी। जिसमें पालिका क्षेत्र से विकास प्राधिकरण को हटाने। नगर पालिका में ठेकेदारी रजिस्ट्रेशन में परिवार रजिस्टर की नकल अनिवार्य की जाय। नगर क्षेत्रों में मेला स्थलो के सौंदर्यीकरण को प्रमुखता दिए जाने, पूर्व में बने प्रधानमंत्री आवास को भवन कर से मुक्त किया जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से दिए गए भवन जिनकी छतें बरसात में टपक रहीं हैं। उनकी छत मरम्मत करवाई जाय सहित अन्य प्रस्ताव रखे। इस मौके पर सभासद रोहित बिष्ट, प्रेमा चिल्कोटी, नंदन तड़ागी, पूजा वर्मा, बबीता प्रहरी, मणिप्रभा तिवारी, गौरव कालौनी, दिनेश बर्दोला लेखाकार जगदीश लाल साह, सिटी मैनेजर महेश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।