🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
चम्पावत की बेटी ने यूपीएससी में 189वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास
चम्पावत/लोहाघाट (Champawat/Lohaghat), उत्तराखंड - चम्पावत जिले के लोहाघाट कलीगांव की अनुप्रिया राय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार सफलता हासिल करते हुए "189वीं रैंक" प्राप्त की है। वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी बनने जा रही हैं।
फार्मासिस्ट माता-पिता की बेटी ने रचा इतिहास
अनुप्रिया लोहाघाट उप जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय और फार्मासिस्ट किरन राय की पुत्री हैं। वर्तमान में वह भारतीय डाक सेवा के अधिकारी के रूप में कोलकाता में प्रशिक्षणरत हैं।
यूपीएससी का यह दूसरा प्रयास था सफल
अनुप्रिया ने "2022 में भी यूपीएससी परीक्षा पास की थी" और इस बार उन्होंने अपनी रैंक में सुधार करते हुए 189वीं रैंक हासिल की। संघ लोक सेवा आयोग ने इस वर्ष कुल 1009 अभ्यर्थियों का विभिन्न सेवाओं के लिए चयन किया है।
अनुप्रिया का शैक्षणिक सफर
अनुप्रिया ने 2016 में दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से इंटरमीडिएट किया। 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स करते हुए कॉलेज टॉपर रहीं। इससे पहले 2023 में उन्होंने हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी पास की थी।
जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने दी बधाई
अनुप्रिया की इस सफलता पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है। "यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है" - डीएम नवनीत पांडे ने कहा।
#यूपीएससी #सिविलसर्विस #अनुप्रियाराय #चम्पावत #लोहाघाट #आईपीएस #उत्तराखंड #सफलता #प्रेरणा #भारतीयपुलिससेवा