🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को लोहाघाट-बनबसा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
लोहाघाट/बनबसा, चम्पावत, उत्तराखंड (Lohaghat/Banbasa, Champawat, Uttarakhand) - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को लोहाघाट और बनबसा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिकों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
गांधी चौक पर जुटे लोगों ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे
लोहाघाट के गांधी चौक पर आयोजित शोक सभा में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आरएस देव ने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे जवानों ने हमेशा देश की रक्षा की है और आगे भी करेंगे।" व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया और पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बनबसा में भारत जागृति मंच ने की प्रार्थना सभा का आयोजन
बनबसा के गढ़ीगोठ गुदमी में भारत जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष बाजपेयी ने कहा, "उत्तराखंड सरकार को प्रदेश में घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें बाहर करना चाहिए। हमारी जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिशों पर रोक लगनी चाहिए।"
मौके पर मौजूद रहे प्रमुख लोग
लोहाघाट कार्यक्रम में दिनेश सुतेड़ी, विवेक ओली, टीका देव खर्कवाल, भैरव दत्त राय, कीर्ति बगौली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं बनबसा में कार्यक्रम संयोजक नवल किशोर चंद, कैप्टन त्रिलोक सिंह, हुकुम सिंह, ललित सिंह आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
#पहलगाम_हमला #श्रद्धांजलि_सभा #लोहाघाट #बनबसा #चम्पावत #पाकिस्तान_मुर्दाबाद #भारत_जागृति_मंच #आतंकवाद_विरोध #पूर्व_सैनिक #उत्तराखंड_समाचार