🔊
By: lalit Senior Editor, UjalaNewsUK
जल्द ही उत्तराखंड में आ सकती है नई क्रांति, नई पार्टी का हुआ गठन
Dehradun: उत्तराखंड राज्य में पहली बार हिमालय क्रांति पार्टी का उदय हुआ है। इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य है मूल निवास, भू कानून, हर परिवार एक रोजगार।
आज उत्तराखंड में पलायन की समस्या को देखते हुए इसके अलावा उत्तराखंड की जमीन के लिए कोई सख्त भू कानून न होने के कारण और अन्य राज्य के निवासियों को इस राज्य में मूल निवासी का दर्जा देना संबंधित कई कारणों के चलते कुछ बुद्धिजीवियों ने उत्तराखंड को बदलने के लिए एक नई पार्टी का गठन किया है इस पार्टी का नाम है हिमालय क्रांति पार्टी जो कि जल्द ही उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
बाकी हर तरह की खबरों के लिए जुड़े रहिए uk24news.in के साथ