🔊
उत्तराखंड के पूर्व सीएम की बेटी से 4 करोड़ की ठगी
उत्तराखंड- के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मुंबई की एक फिल्म निर्माण कंपनी के डायरेक्टरों ने उन्हें फिल्म में मुख्य भूमिका देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। आरुषि निशंक ने इस मामले में अपने पति अभिनव पंत के माध्यम से राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
फिल्म में रोल और निवेश का लालच देकर ठगी
आरुषि निशंक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह फिल्म निर्माण और एक्टिंग में अपनी साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्म्स के माध्यम से काम करती हैं।
इसी दौरान मुंबई के मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला, जो खुद को मिनी फिल्म्स प्रा.लि. का डायरेक्टर बताते हैं, उनके देहरादून स्थित आवास पर पहुंचे।
दोनों ने दावा किया कि वे जल्द ही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नामक हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड कलाकार शनाया कपूर और विक्रांत मेस्सी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। उन्होंने आरुषि को फिल्म में एक अहम रोल ऑफर किया, लेकिन इसके लिए 5 करोड़ रुपये के निवेश की शर्त रखी।
किश्तों में 4 करोड़ रुपये ठगे
1. आरुषि निशंक ने 9 दिसंबर 2024 को एक समझौता (एमओयू) साइन किया और 10 अक्टूबर 2024 को 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी।
2. इसके बाद आरोपियों ने दबाव बनाकर 19 अक्टूबर को 1 करोड़ रुपये और 27 से 30 अक्टूबर के बीच 1 करोड़ रुपये और ले लिए।
3. वादा किया गया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट आरुषि की सहमति से फाइनल होगी और अगर उन्हें रोल पसंद नहीं आया तो पूरी रकम 15% वार्षिक ब्याज के साथ वापस कर दी जाएगी।
न भूमिका मिली, न रकम वापस
आरुषि का आरोप है कि समझौते के बावजूद उन्हें फिल्म में कोई भूमिका नहीं मिली। स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हुई और न ही उनका प्रमोशन किया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरुषि की शिकायत पर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।