🔊
By: sonubhatt Senior Editor, UjalaNewsUK
BJP किसे देगी मौका
दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा चल रही है। पार्टी किसी महिला विधायक को चुन सकती है, जिसमें रेखा गुप्ता, शिखा राय, पूनम शर्मा और नीलम पहलवान शामिल हैं। प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और मनोज तिवारी के नाम भी चर्चा में हैं। बीजेपी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए 1-2 उप मुख्यमंत्री भी नियुक्त कर सकती है।