🔊
By: sonubhatt Senior Editor, UjalaNewsUK
इस जगह पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस-अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता और द्विपक्षीय बैठकें कीं। इसके बाद आज पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मार्सिले पहुंचे हैं। मार्सिले में दोनों नेता प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति मैक्रों और मैं थोड़ी देर पहले मार्सिले पहुंचे। इस यात्रा में भारत और फ्रांस को जोड़ने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। जिस भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया जा रहा है वह लोगों के बीच संबंधों को गहरा करेगा। मैं प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा