🔊
चंपावत जिले में इलाज के लिए भटकी गर्भवती, दो अस्पतालों ने किया इनकार!
चंपावत - जिले में एक गर्भवती महिला को दो अस्पतालों में इलाज नहीं मिला। मामला गंभीर बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने सामान्य प्रसव कराया।
55 किमी दूर से आई गर्भवती, नहीं मिला इलाज
गरसाड़ी गांव की रहने वाली हेमा जोशी (31) को जटिल प्रसव का मामला बताकर हायर सेंटर भेज दिया गया। तीन दिन तक पाटी अस्पताल में भर्ती रखने के बाद शुक्रवार दोपहर 12 बजे उसे रेफर किया गया।
पति प्रमोद जोशी के अनुसार, वह दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन रात 10 बजे बताया गया कि प्रसव पीड़ा नहीं उठ रही है, इसलिए हायर सेंटर जाना पड़ेगा। परिवार ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स से अनुरोध किया कि वे गरीब परिवार से हैं और जो भी प्रक्रिया होगी, उसे पूरा कर लेंगे।
डॉक्टरों का क्या है कहना?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) देवेश चौहान के मुताबिक, डॉ. नूतन ने गर्भवती का उपचार किया था। गर्भ में पल रहे शिशु की धड़कन बढ़ी हुई थी, इसलिए महिला को रेफर किया गया।
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला अस्पताल अब सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गया है।
#Champawat #UttarakhandNews #PregnantWoman #HealthCrisis #HospitalIssues