🔊
By: lalit Senior Editor, UjalaNewsUK
टनकपुर में स्मार्ट मीटरों पर बवाल, क्या होगा अगला कदम?
टनकपुर (चंपावत) - टनकपुर में उस समय माहौल गरमा गया जब क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बिजली विभाग की इस योजना के खिलाफ गुस्साए ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रक्रिया को तत्काल नहीं रोका गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
शनिवार को वर्तमान बीडीसी सदस्य गीता सेठी, प्रशासक नरी राम और हरिओम सेठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है, जिससे आम जनता में रोष बढ़ रहा है। उनका तर्क है कि अधिकतर ग्रामीण मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं और प्री-पेड रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने से उनकी आर्थिक परेशानियां और बढ़ जाएंगी। उन्होंने विभाग से इस योजना को तुरंत रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो वे सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।
ज्ञापन देने वालों में नितिन चंद, कपिल चंद, दिनेश भट्ट, ललित मोह शाह, हिमांशु उप्रेती, सुभाष चंद, सतीश चंद, अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपक पचौली सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।
अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं। क्या अधिकारी जनता की बात सुनेंगे, या यह विरोध एक बड़े आंदोलन में बदल जाएगा?
#स्मार्टमीटर #बिजलीविभाग #टनकपुरविरोध #ग्रामीणसंघर्ष #चंपावतखबरें