🔊
क्या आपके स्कूल में स्मार्ट शिक्षा शुरू हो चुकी है? जानिए इस बड़ी पहल की पूरी जानकारी!
क्या आपके स्कूल में स्मार्ट शिक्षा शुरू हो चुकी है? जानिए इस बड़ी पहल की पूरी जानकारी!
शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने के लिए जिले के सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की गई है। यह पहल सीईएल के माध्यम से की गई है, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पढ़ाई का नया अनुभव मिलेगा।
अब बिना रुकावट के चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं
जिले के कुल 33 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की गई है। पहले इनमें से कुछ कक्षाएं असंचालित थीं या तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी थीं। अब सीईएल की देखरेख में इन सभी कक्षाओं की मरम्मत कर दी गई है, जिससे पढ़ाई अब सुचारु रूप से चल सकेगी।
विद्यालयों को 15 फरवरी तक देनी होगी रिपोर्ट
समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी विद्यालयों को दो प्रारूपों में सूची भेजी गई है। विद्यालयों को संबंधित प्रारूप में जानकारी भरकर 15 फरवरी तक समग्र शिक्षा कार्यालय में जमा करनी होगी। इससे स्मार्ट कक्षाओं के संचालन पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी।
किन विद्यालयों को मिला स्मार्ट कक्षाओं का लाभ?
इस योजना के तहत जिले के 29 माध्यमिक और चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट कक्षाओं से जोड़ा गया है। इनमें शामिल हैं:
बाराकोट: 3 विद्यालय
लोहाघाट: 9 विद्यालय
चंपावत: 10 विद्यालय
पाटी विकास खंड: 11 विद्यालय
#SmartClassrooms #DigitalEducation #CEL #GovernmentSchools #SamagraShiksha #EducationReform #TechInSchools #DigitalLearning #SchoolUpgrades #EducationForAll