🔊
अपात्र राशन कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई
अपात्र राशन कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई – उत्तरकाशी में डोर-टू-डोर सत्यापन जारी
19 फरवरी 2025, उत्तरकाशी।
जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में खाद्यान्न विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिन राशन कार्ड धारकों की वार्षिक आय ₹15,000 से अधिक होगी, उन्हें अपने कार्ड सरेंडर करने होंगे।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलना चाहिए जो वास्तव में जरूरतमंद हैं। लेकिन वर्तमान में कई आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब सरकार ऐसे अपात्र लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देश – सख्त कार्रवाई होगी
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपात्र राशन कार्ड धारकों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि जनपद के समस्त नगर क्षेत्रों में सत्यापन कार्य के लिए पूर्ति विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और प्रत्येक नगर पालिका में एक प्रभारी जांच अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
6 से 7 विभागीय कर्मियों और नगर पालिका के कर्मचारियों की टीमें गठित कर राशन कार्ड सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया है।
प्रारंभिक जांच में तीन परिवारों ने किया कार्ड सरेंडर
उत्तरकाशी शहर में प्राथमिक जांच के दौरान तीन राशन कार्ड धारकों ने अपना कार्ड जांच टीम को समर्पित कर दिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि अपात्र व्यक्ति स्वयं अपने राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में अपात्र कार्ड धारकों का सत्यापन पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
राशन कार्ड समर्पण करने की अपील
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि यदि उनके परिवार की वार्षिक आय ₹15,000 मासिक से अधिक हो गई है, तो वे मुफ्त खाद्यान्न योजना के पात्र नहीं हैं।
जो लोग पात्र नहीं हैं और फिर भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड सरेंडर कर देने चाहिए। ऐसा न करने पर सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।
#उत्तरकाशी #राशनकार्डसत्यापन #खाद्यान्नविभाग #सरकारीयोजना #प्रधानमंत्रीगरीबकल्याणयोजना #अवैधराशनकार्ड #कानूनीकार्रवाई #फूडसेक्योरिटी #न्यायिककार्यवाही #ग्रामिणसत्यापन