🔊
By: sonubhatt Senior Editor, UjalaNewsUK
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज: बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का कहर
उत्तराखंड में बीती शाम से मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार सुबह से राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कुछ जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जबकि देहरादून में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है।
हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 20 फरवरी को राज्य के 7 जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि और कुछ अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 20 फरवरी को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।
2800 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 21 फरवरी को राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।