🔊
देहरादून : बर्बर हत्या मामले में दो आरोपित फरार, पुलिस ने रखा 25-25 हजार रुपये का इनाम
देहरादून - पटेलनगर निवासी रिटायर्ड प्रधानाचार्य श्यामलाल की हत्या के मामले में दो आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस ने वांछित हिमांशु चौधरी (एमबीबीएस का छात्र) और उसकी पत्नी गीता की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। यह जानकारी एसएसपी अजय सिंह ने दी।
23 दिन से फरार हैं आरोपित
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही हैं। आरोपित 23 दिन से फरार हैं। 2 फरवरी को श्यामलाल की हत्या हुई थी, और इसके बाद से ही आरोपितों ने खुद को छिपा लिया है।
कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया
मंगलवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में याचिका दायर की। कोर्ट से वारंट हासिल करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपितों पर इनाम की घोषणा की।
हत्या की बर्बरता ने हिला दिया समाज
जांच में सामने आया है कि गीता ने अपने पति हिमांशु चौधरी के साथ मिलकर 2 फरवरी को श्यामलाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आशंका है कि आरोपितों ने बुजुर्ग के शव के टुकड़े कर दो दिन तक अपने घर में ही रखा। 4 फरवरी को गीता ने अपने भाई अजय कुमार और जीजा धनराज चावला को देवबंद से देहरादून बुलाया। इसके बाद शव को बोरी में डालकर सहारनपुर ले जाया गया और नदी में फेंक दिया गया।
संपत्ति विवाद हो सकता है हत्या का कारण
अब तक हुई जांच में बुजुर्ग की हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। श्यामलाल आरोपित गीता को काफी रुपये दे चुके थे और उनके नाम पर काफी प्रॉपर्टी भी है। गीता मूल रूप से सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला कायस्थ वाड़ा की रहने वाली है और उसने हिमांशु से दूसरी शादी की है।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं दो आरोपित
पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपित अजय कुमार और उसके जीजा धनराज चावला को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों वर्तमान में जेल में बंद हैं।
#पटेलनगर #हत्या #फरार #इनाम #पुलिस #संपत्ति_विवाद #श्यामलाल #गीता #हिमांशु_चौधरी #देवबंद