🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
उत्तराखंड में शराब दुकानों के आवंटन में बदलाव, 20 और 22 मार्च को होगी लॉटरी
उत्तराखंड आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में संशोधन किया है। इसके तहत 20 मार्च से 24 मार्च तक लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है। आबकारी आयुक्त हरिचन्द सेमवाल ने आवेदकों से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन करने की अपील की है।
लॉटरी प्रक्रिया का नया कार्यक्रम जारी
पहले चरण की लॉटरी के लिए आवेदन 20 मार्च से 22 मार्च दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित किए जाएंगे। इस चरण की लॉटरी की प्रक्रिया 22 मार्च को शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। दूसरे चरण की लॉटरी के लिए आवेदन 23 मार्च से 24 मार्च दोपहर 2 बजे तक होंगे। इस चरण की लॉटरी की प्रक्रिया 24 मार्च को शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर मदिरा दुकानों का आवंटन 25 मार्च 2025 को शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
आवेदकों को विभागीय वेबसाइट से जानकारी मिलेगी
इच्छुक आवेदक दुकानों की सूची, निर्धारित राजस्व और अन्य आवश्यक विवरण विभाग की वेबसाइट www.uttrakhandexcise.org.in और www.uk.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। आबकारी आयुक्त ने कहा कि यह संशोधन प्रशासनिक कारणों से किया गया है और आवेदकों से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन करने की अपील की गई है।
नवीनीकरण न होने वाली दुकानों के लिए लॉटरी
जिन दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होगा, उन्हें लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस आवंटित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी ताकि सभी आवेदकों को समान अवसर मिल सके। विभाग ने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
आवेदकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। विभाग ने आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
लॉटरी प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
पहले चरण की लॉटरी के लिए आवेदन 20 मार्च से 22 मार्च दोपहर 2 बजे तक होंगे। इस चरण की लॉटरी की प्रक्रिया 22 मार्च को शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। दूसरे चरण की लॉटरी के लिए आवेदन 23 मार्च से 24 मार्च दोपहर 2 बजे तक होंगे। इस चरण की लॉटरी की प्रक्रिया 24 मार्च को शाम 4:30 बजे से शुरू होगी।
#उत्तराखंड #शराब_दुकान_लॉटरी #आबकारी_विभाग #हरिचन्द_सेमवाल #लाइसेंस_आवंटन #पहले_आओ_पहले_पाओ #विभागीय_वेबसाइट #नवीनीकरण #लॉटरी_प्रक्रिया #आवेदन_तिथि