🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
उत्तराखंड में पीएनजी-सीएनजी के दाम हुए कम, जानिए नए रेट
उत्तराखंड सरकार ने पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) और सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) पर वैट (मूल्य वर्धित कर) की दरों में कमी की है। इस फैसले के बाद अब उत्तराखंड में पीएनजी और सीएनजी की कीमतें काफी कम हो गई हैं। यह कदम पड़ोसी राज्यों यूपी और हिमाचल प्रदेश के मुकाबले उत्तराखंड में गैस की कीमतों को कम करने के लिए उठाया गया है।
पीएनजी पर वैट 20% से घटाकर 5% और सीएनजी पर 20% से घटाकर 10% किया गया
सोमवार को वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत पीएनजी पर वैट की दर 20% से घटाकर 5% और सीएनजी पर वैट की दर 20% से घटाकर 10% कर दी गई है। इससे पहले उत्तराखंड में पीएनजी और सीएनजी पड़ोसी राज्यों के मुकाबले काफी महंगी थी।
राजस्व में कमी की आशंका, लेकिन लोगों को मिलेगा राहत
वर्तमान में पीएनजी और सीएनजी पर वैट से राज्य को 38 से 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। नए फैसले के बाद शुरुआती दौर में वैट मद में राजस्व 50% से ज्यादा तक घट सकता है। हालांकि, इस कदम से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल, पहले उत्तराखंड के लोग यूपी और हिमाचल जाकर गैस खरीद रहे थे, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।
पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अब उत्तराखंड में गैस सस्ती
यूपी में पीएनजी पर वैट की दर 10% और हिमाचल प्रदेश में 4% है। वहीं, सीएनजी पर यूपी में वैट की दर 12.5% और हिमाचल में 13.75% है। अब उत्तराखंड में पीएनजी और सीएनजी पर वैट की दर यूपी और हिमाचल से कम हो गई है। इससे उत्तराखंड के लोगों को सस्ती गैस मिलेगी और उन्हें पड़ोसी राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैबिनेट बैठक में हुआ था फैसला
गत 12 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य कर विभाग के वैट घटाने के प्रस्ताव पर सरकार ने सहमति जताई थी। इसके बाद अब इस प्रस्ताव को लागू कर दिया गया है। इस फैसले से न केवल आम लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य में गैस की खपत भी बढ़ने की उम्मीद है।
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
इस फैसले से उत्तराखंड के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें सस्ती दरों पर पीएनजी और सीएनजी मिल सकेगी। साथ ही, इससे राज्य में गैस की खपत बढ़ने और राजस्व में भी सुधार होने की उम्मीद है।
#उत्तराखंड #पीएनजी #सीएनजी #वैट #गैस_कीमत #धामी_सरकार #दिलीप_जावलकर #राजस्व #यूपी #हिमाचल_प्रदेश