🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
बाराकोट में विश्व टीवी दिवस का अनूठा आयोजन: छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
बाराकोट, चंपावत (Barakot, Champawat) - विश्व टीवी दिवस के अवसर पर विकास खंड बाराकोट की ग्राम पंचायत बिसरारी स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल देवराड़ी में नेहरू युवा केंद्र चंपावत द्वारा एक रंगारंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 8 के मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों ने उकेरे रंगीन नजारे
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर युवाओं ने टीवी के महत्व और इसके सामाजिक प्रभावों को अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में कुमारी हेमलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अरुण ने द्वितीय और जगदीश ने तृतीय स्थान हासिल किया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
शिक्षकों और युवा केंद्र का सराहनीय सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत लाल वर्मा, श्रीमती मधु कलोनी, नीलिमा जोशी, संजय कुमार, रीता, रीना सहित नेहरू युवा केंद्र के सूरज सिंह और रेखा जोशी ने विशेष योगदान दिया।
यह आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता को निखारने का अवसर बना, बल्कि उन्हें टेलीविजन के सामाजिक महत्व से भी परिचित कराया।
#बाराकोट #चंपावत #विश्वटीवीदिवस #पेंटिंगप्रतियोगिता #नेहरूयुवाकेंद्र #शैक्षणिकआयोजन #कलात्मकप्रतिभा #युवाओंकासहयोग #शिक्षाक्षेत्र #उत्तराखंडसमाचार #सांस्कृतिककार्यक्रम