🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
उत्तराखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप हो सकता है अलर्ट: स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर (Haldwani, Dehradun, Haridwar, Udham Singh Nagar) - उत्तराखंड में इस साल प्रचंड गर्मी का प्रकोप हो सकता है। राज्य के मैदानी इलाकों में मार्च के महीने में ही मई-जून जैसी तपिश महसूस की जा रही है। हल्द्वानी, देहरादून, यूएस नगर और हरिद्वार जैसे जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के समय अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, हालांकि सुबह-शाम ठंडक बरकरार है।
वैज्ञानिकों ने इस साल अत्यधिक हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस संबंध में विशेष अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने एनडीएमए के निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को तैयारियां करने के आदेश दिए हैं।
स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की संभावना
इस भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के स्कूलों की टाइमिंग बदलने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि हीट वेव के दौरान छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में संशोधन किया जा सकता है।
हीट वेव क्या है और इसके प्रभाव?
हीट वेव अत्यधिक गर्म मौसम की वह अवधि है जो दो या अधिक दिनों तक बनी रहती है। जब किसी क्षेत्र का तापमान सामान्य औसत से काफी अधिक हो जाता है, तो उसे हीट वेव कहा जाता है। यह मनुष्य के शरीर पर गंभीर प्रभाव डालती है, जिससे त्वचा झुलसने लगती है और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
लू की घटनाएं मौसम में बदलाव का एक हिस्सा हैं, लेकिन इस साल इनकी तीव्रता अधिक होने की आशंका है।
#उत्तराखंड #हीटवेव #गर्मी #स्कूल #समयपरिवर्तन #मौसम #एनडीएमए #आईएमडी #हल्द्वानी #देहरादून