🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
भारत-नेपाल सीमा पर चीनी महिला की घुसपैठ विफल, वीजा के बिना प्रवेश करने का प्रयास
चंपावत/बनबसा, उत्तराखंड (Champawat/Banbasa, Uttarakhand) - भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी महिला द्वारा बिना वीजा के अवैध प्रवेश का प्रयास विफल हो गया। सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद वापस नेपाल भेज दिया।
कैसे पकड़ी गई चीनी महिला?
टनकपुर, उत्तराखंड (Tanakpur, Uttarakhand) - 2 अप्रैल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 57वीं वाहिनी ने बनबसा चेकपोस्ट पर गश्त के दौरान नेपाल से भारत आ रही यांग क्वान नामक चीनी महिला को रोका। जांच में पाया गया कि उसके पास चीन का पासपोर्ट और नेपाल का पर्यटक वीजा तो था, लेकिन भारतीय वीजा नहीं था।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि चार विदेशी नागरिकों में से तीन के दस्तावेज वैध थे, लेकिन चीनी महिला के पास भारतीय वीजा न होने के कारण उसे रोक लिया गया। एसएसबी, पुलिस और इमिग्रेशन विभाग ने मिलकर पूछताछ की, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। अंततः उसे नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स के हवाले कर दिया गया।
कौन थी यांग क्वान?
यांग क्वान के पास चीन का वैध पासपोर्ट और नेपाल का पर्यटक वीजा था, लेकिन भारत आने का कोई कानूनी अधिकार नहीं था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उसका इरादा स्पष्ट नहीं था, लेकिन सतर्कता बरतते हुए उसे वापस भेज दिया गया।
सीमा सुरक्षा में और सख्ती
इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने अवैध घुसपैठ रोकने के लिए चेकपोस्ट्स पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
#भारतनेपालसीमा #चीनीमहिला #घुसपैठ #सुरक्षाबल #एसएसबी #उत्तराखंड #टनकपुर #चंपावत #वीजास्कैंडल #सीमासुरक्षा