🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
चम्पावत-लोहाघाट का भविष्य तय करेगा;मास्टर प्लान 2041, डीएम ने की समीक्षा बैठक
चम्पावत, उत्तराखंड (Champawat, Uttarakhand) - जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में चम्पावत एवं लोहाघाट के भविष्य के विकास को लेकर ड्राफ्ट मास्टर प्लान @2041 की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस योजना के तहत अगले दो दशकों के लिए क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं, यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधाओं को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सड़कों पर विशेष जोर
बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मौजूदा और प्रस्तावित सड़कों का विस्तृत डाटा तैयार किया जाए, ताकि भविष्य में यातायात संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। साथ ही, पार्किंग स्पॉट, बस स्टैंड और सार्वजनिक सुविधाओं के उचित प्रबंधन पर भी गहन मंथन किया गया।
पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान बनाते समय पर्यावरण संतुलन और जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी ध्यान देना जरूरी है।
जनता के सुझाव भी होंगे शामिल
ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार होने के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा और स्थानीय नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य योजना को और अधिक प्रभावी एवं जनहितैषी बनाना है।
बैठक में ये रहे मुख्य उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार (वर्चुअल माध्यम से) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
#चम्पावतविकास #मास्टरप्लान2041 #लोहाघाट #उत्तराखंड #यातायातव्यवस्था #अवस्थापनाविकास #जिलाधिकारी #पर्यावरणसंरक्षण #जनसुविधाएं #सार्वजनिकयोजना