🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
मुख्यमंत्री/SDM को सौंपा गया ज्ञापन: भिकियासैंण CHC में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जनाक्रोश
भिकियासैंण, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) - Bhiyansain, Almora (Uttarakhand)
आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को हिमालय क्रांति पार्टी के सल्ट विधानसभा अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह बंगारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा।यह ज्ञापन उपजिलाधिकारी (SDM) भिकियासैंण के माध्यम से प्रेषित किया गया, इस ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिकियासैंण को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की गई है।
PPP मोड में देरी से स्वास्थ्य सेवाएं ठप
ज्ञापन में बताया गया कि CHC भिकियासैंण पिछले कई वर्षों से PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर चल रहा था, लेकिन अब टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। अस्पताल में 10 स्वीकृत डॉक्टरों के पदों में से केवल 2 डॉक्टर ही कार्यरत हैं, जिससे मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
68 लाख के ऑक्सीजन प्लांट का बेकार पड़ा होना
ज्ञापन में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया कि 68 लाख रुपये की लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट पिछले तीन साल से बंद पड़ा है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि इसे तुरंत चालू किया जाए, ताकि गंभीर रोगियों को समय पर ऑक्सीजन मिल सके।
स्थानीय नागरिकों का धरना, हिमालय क्रांति पार्टी का समर्थन
नगर पंचायत भिकियासैंण के अध्यक्ष श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। हिमालय क्रांति पार्टी ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए आज धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चेतावनी: यदि नहीं मिला समाधान, तो आंदोलन होगा और उग्र
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी।
हिमालय क्रांति पार्टी की मांगें
पार्टी ने मांग की है कि सरकार या तो इस स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह सरकारी व्यवस्था में ले या फिर PPP मोड का नया टेंडर शीघ्र पूरा करे। साथ ही, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
#उत्तराखंड #भिकियासैंण #CHC #स्वास्थ्य_सेवाएं #धरना #हिमालय_क्रांति_पार्टी #मुख्यमंत्री #अल्मोड़ा #ऑक्सीजन_प्लांट #जनआंदोलन