🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
यमुनोत्री हाईवे की सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आज होगी आर-पार
उत्तरकाशी, उत्तराखंड (Uttarkashi, Uttarakhand) - यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आज पूरी तरह आर-पार हो जाएगी। इस ऐतिहासिक पल पर मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे और ब्रेकथ्रू समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही सुरंग के बाहर बने बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी।
17 दिन तक फंसे रहे थे 41 मजदूर
इस 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। नवंबर 2023 में सुरंग के अंदर मलबा गिरने से 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिनों के साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया था। इस घटना के बाद निर्माण कार्य रुक गया था, जिसे 2024 के मध्य में फिर से शुरू किया गया।
बचे 30 मीटर पर तेजी से हुआ काम
नवयुगा कंपनी द्वारा इस साल मलबा हटाने के बाद शेष बचे 30 मीटर हिस्से पर तेजी से काम किया गया। एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन ने आज के कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया है। दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री मजदूरों को भी सम्मानित करेंगे।
यातायात के लिए खुलेगा नया रास्ता
इस सुरंग के पूरा होने से यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर यातायात सुगम हो जाएगा और पहाड़ी रास्तों का खतरा कम होगा। यह परियोजना उत्तराखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। सुरंग निर्माण में शामिल सभी इंजीनियरों और मजदूरों ने अथक परिश्रम कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है।
#सिलक्यारासुरंग #यमुनोत्रीहाईवे #सीएमधामी #उत्तरकाशी #उत्तराखंडविकास #सुरंगनिर्माण #NHIDCL #बाबाबौखनाग #यातायातसुविधा #उत्तराखंडसमाचार