🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
JEE Main Result 2025: आज जारी हो सकता है सेशन-2 का रिजल्ट, छात्रों में बढ़ी उम्मीद
नई दिल्ली (New Delhi) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 सेशन-2 का रिजल्ट आज, 17 अप्रैल को जारी किए जाने की संभावना है। लाखों छात्रों की मेहनत का फल आज उन्हें मिल सकता है, क्योंकि एनटीए ने अपने ब्रोशर में 17 अप्रैल तक रिजल्ट जारी करने का संकेत दिया था।
जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 9 लाख छात्रों ने भाग लिया था। अब सभी छात्रों की नजरें एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर टिकी हैं, जहां से वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कैसे चेक करें JEE Main Result 2025?
रिजल्ट जारी होते ही छात्रों को एनटीए की वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर रिजल्ट देखना होगा। साथ ही, रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) और फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है।
100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों की लिस्ट भी होगी जारी
जेईई मेन सेशन-1 में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें देश के मेधावी छात्रों के नाम शामिल होंगे।
JEE Advanced के लिए केवल टॉप 2.5 लाख रैंक धारक ही योग्य माने जाएंगे। इसलिए, रिजल्ट के बाद छात्रों को अपनी रैंक का विशेष ध्यान रखना होगा।
#JEE_Main_Result_2025 #NTA #JEEMainSession2 #EngineeringExams #JEEResultUpdate #TopRankers #JEEScorecard #HigherEducation #CompetitiveExams #IndiaEducationNews