🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
गंगोलीहाट: किसान के बेटे विकास ने रोज 15 किमी पैदल चलकर दसवीं में किया स्कूल टॉप!
गंगोलीहाट, उत्तराखंड (Gangolihat, Uttarakhand) - उत्तराखंड बोर्ड दसवीं के परिणामों में गंगोलीहाट तहसील के जीआईसी चहज के छात्र विकास सिंह ने अद्भुत सफलता हासिल की है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस मेधावी छात्र ने बिना किसी कोचिंग के 445 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। सबसे खास बात यह है कि विकास रोजाना 15 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आता था।
कड़ी मेहनत और लगन से लिखी सफलता की कहानी
विकास सिंह के पिता एक साधारण किसान हैं जबकि मां गृहिणी हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद विकास ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। "मैं रोज सुबह 5 बजे उठ जाता था और 15 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचता था," विकास ने बताया। उसने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सभी विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
स्कूल का रहा शानदार प्रदर्शन, 95% से अधिक रहा रिजल्ट
जीआईसी चहज का दसवीं का परिणाम 95% से अधिक रहा। द्वितीय स्थान पर दूनी निवासी दिव्या मौरा ने 77% और तृतीय स्थान पर मनीषा जोशी ने 76.8% अंक प्राप्त किए। कुल 18 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट में भी स्कूल का प्रदर्शन शानदार रहा जहां दूनी की महिमा ने 364 अंकों के साथ टॉप किया।
शिक्षकों ने की मेधावी छात्रों की सराहना
प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रौतेला ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का नतीजा है। शिक्षक मनोज तिवारी, प्रदीप ठाकुराठी, ललित बिष्ट समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विशेष रूप से विकास सिंह की सफलता को ग्रामीण छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया।
#गंगोलीहाट #उत्तराखंडबोर्ड #दसवींरिजल्ट #विकाससिंह #जीआईसीचहज #किसानपुत्र #मेधावीछात्र #शिक्षा #सफलता #ग्रामीणछात्र #प्रेरणादायककहानी #पैदलसफर