🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
बाराकोट: 5 महीने से सरपंच को नहीं मिला कार्यभार, ग्रामीणों में गुस्सा - डीएम से करेंगे शिकायत
बाराकोट, चंपावत (Barakot, Champawat) - चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक की मल्ला बापरु ग्राम सभा में एक विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। नवनिर्वाचित सरपंच गोपाल दत्त जोशी को पांच महीने बीत जाने के बाद भी कार्यभार नहीं सौंपा गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सरपंच को कार्यभार नहीं दिया गया तो वे जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।
चुनाव के बाद से लटका पड़ा है मामला
सरपंच गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि पांच महीने पहले राजस्व उप निरीक्षक की देखरेख में हुए चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया था। "चुनाव के बाद राजस्व उप निरीक्षक ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर पूर्व सरपंच राम सिंह फर्त्याल से कार्यभार ले लिया जाएगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ," जोशी ने कहा। इस देरी से ग्राम पंचायत के कामकाज में बाधा आ रही है।
ग्रामीणों ने की आपात बैठक, दी चेतावनी
इस मामले को लेकर 19 अप्रैल को मल्ला बापरु ग्राम पंचायत में एक आपात बैठक हुई। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच के बिना वन पंचायत का कामकाज ठप पड़ा हुआ है और वनाग्नि जैसी आपात स्थितियों से निपटने में दिक्कतें आ रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता केसर सिंह फर्त्याल, लक्ष्मण फर्त्याल समेत कई ग्रामवासियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की चुप्पी बढ़ा रही समस्या
ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व उप निरीक्षक इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। "पांच महीने से चार्ज न देने के पीछे क्या कारण है, यह सिर्फ राजस्व उप निरीक्षक ही बता सकते हैं," ग्रामीणों ने कहा। अब तक प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।
डीएम से शिकायत करने की तैयारी
ग्रामवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आने वाले दिनों में सरपंच को कार्यभार नहीं दिया गया तो वे सामूहिक रूप से जिलाधिकारी के समक्ष इस मामले को उठाएंगे। इस बैठक में भुवन उपाध्याय, नारायण फर्त्याल, मोहन सिंह समेत कई प्रमुख ग्रामीणों ने भाग लिया।
#बाराकोट #चंपावत #ग्रामपंचायत #सरपंच #प्रशासनिकलापरवाही #ग्रामीणआक्रोश #मल्लाबापरु #जिलाधिकारीशिकायत #पंचायतीराज #ग्रामविकास #प्रशासनिकविफलता #जनसमस्याएं