🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
उत्तराखंड में डेंगू अलर्ट: जारी हुई नई गाइडलाइंस
देहरादून/बाजपुर, उत्तराखंड (Dehradun/Bajpur, Uttarakhand) - उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। देहरादून और उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है। स्कूलों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस पहनकर आने की सलाह दी गई है।
स्कूलों को निर्देश: बच्चों को फुल स्लीव कपड़े पहनाकर भेजें, लार्वा नियंत्रण पर जोर
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में एडवाइजरी जारी करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, लार्वा सोर्स रिडक्शन और घर-घर सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन के तौर पर 1500 रुपये का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा भी की गई है।
अब तक 23 मामले पुष्ट, 11 मरीज अस्पताल में भर्ती
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देहरादून में अब तक 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11 का इलाज चल रहा है, जबकि 12 ठीक हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि हरबर्टपुर और विकासनगर में भी डेंगू के मामले सामने आए हैं, लेकिन सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
दून अस्पताल में बनाया गया विशेष ग्रुप, फॉगिंग और सफाई पर जोर
दून अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें मेडिसिन, इमरजेंसी, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक के डॉक्टर शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने फॉगिंग और सफाई अभियान को तेज कर दिया है। नोडल अधिकारी डॉ. अंकुर पांडेय हर मरीज की रिपोर्ट संकलित कर रहे हैं।
कुमाऊं में भी डेंगू का पहला मामला, बाजपुर के बुजुर्ग में पुष्टि
डेंगू ने अब कुमाऊं क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है। उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर के एक 65 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज, जो पहले से ही हेपेटाइटिस से पीड़ित था, को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है।
#UttarakhandDengueAlert #DehradunHealthNews #SchoolGuidelines #DenguePrevention #HealthEmergency #BajpurCase #UttarakhandNews #MonsoonDiseases #PublicHealth #StaySafe