🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
प्रेम विवाह -उत्तराखंड - आत्महत्या
धूलकोट, उत्तराखंड (Dhulkot, Uttarakhand) - उत्तराखंड के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है जहां छत्तीसगढ़ से भागकर शादी करने वाले युवक-युवती ने 10 महीने बाद संयुक्त रूप से आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सुबह धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में हुई।
क्या था पूरा मामला? पुलिस ने बताया घटना का कारण
प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार मृतक भास्कर लाल (28 वर्ष) और उसकी पत्नी जनिक गौड़ (26 वर्ष) ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से करीब 10 महीने पहले भागकर शादी की थी। दोनों पिछले डेढ़ महीने से इस निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि "शनिवार रात हुए विवाद" के बाद दोनों ने यह कदम उठाया।
कैसे मिली थी लाशें? साथियों ने बताया पूरा वाकया
स्थानीय मजदूरों ने बताया कि भास्कर रोज सुबह मोटर चलाकर पानी भरने का काम करता था। रविवार को जब वह नहीं दिखा तो साथियों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा जहां दोनों के शव छत के पाइप से लटके हुए मिले। पुलिस ने मौके से "वीडियोग्राफी कर शवों को उतारा" और मामले की जांच शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड तक का सफर, क्यों बन गई जिंदगी बोझ?
पुलिस जांच में पता चला है कि भास्कर मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था जबकि जनिक गौड़ भी उसी राज्य की निवासी थी। दोनों ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर "देहरादून बुलाया है" और पोस्टमार्टम के बाद शवों को सौंपा जाएगा।
#UttarakhandTragedy #LoveMarriageSuicide #ChhattisgarhCouple #DhulkotIncident #UttarakhandPolice #YoungCoupleDeath #SocialIssue #MentalHealthAwareness #FamilyPressure #RelationshipProblems