🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
जनप्रतिनिधियों की स्वार्थपरता पर उठे सवाल, कर्मचारियों की उपेक्षा पर चिंता
लोहाघाट, उत्तराखंड (Lohaghat, Uttarakhand) - हिमालय क्रांति पार्टी के लोहाघाट अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री राजेंद्र पुनेठा ने जनप्रतिनिधियों की स्वार्थपरता पर चिंता जताते हुए कहा कि "आज हमारे चुने हुए प्रतिनिधि केवल अपने बारे में सोच रहे हैं, यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने कर्मचारियों को कार्यानुसार मानदेय न दिए जाने और सीमित संसाधनों में काम करने को मजबूर करने को सरकार के लिए सोचनीय विषय बताया।
महंगाई के दौर में कर्मचारियों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए
लोहाघाट, उत्तराखंड (Lohaghat, Uttarakhand) - पुनेठा ने कहा कि जहां सांसद-विधायक अपने वेतन-भत्ते बढ़ाने में एकजुट हो जाते हैं, वहीं कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा, "समाज के सयाने पहले सबकी व्यवस्था बनाते हैं, फिर अपने लिए सोचते हैं, लेकिन आज हमारे जनप्रतिनिधि इससे विपरीत रास्ते पर चल रहे हैं।"
रामलीला मंच नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम
लोहाघाट, उत्तराखंड (Lohaghat, Uttarakhand) - इसी बीच, पुनेठा ने लोहाघाट नगरवासियों को रामलीला मंच के नवीनीकरण कार्यक्रम के भूमि पूजन की शुभकामनाएं दीं। यह कार्यक्रम नगर की सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिमालय क्रांति पार्टी का सक्रिय नेतृत्व
लोहाघाट, उत्तराखंड (Lohaghat, Uttarakhand) - श्री राजेंद्र पुनेठा हिमालय क्रांति पार्टी के माध्यम से क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर लगातार सक्रिय हैं। उनका कहना है कि "जय देवभूमि, जय उत्तराखंड" के नारे को सार्थक करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
#राजेंद्रपुनेठा #हिमालयक्रांतिपार्टी #लोहाघाट #कर्मचारीहित #जनप्रतिनिधि #उत्तराखंडराजनीति #रामलीलामंच #सामाजिकसेवा #देवभूमि #जनआंदोलन