🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
हाफिज सईद का अगला नंबर? 26/11 के मास्टरमाइंड पर मंडराया खतरा
पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य कमांडर हाफिज सईद के करीबी सहयोगी अबू कताल की हत्या के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सईद अगला निशाना है? विशेषज्ञों का मानना है कि 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का हश्र भी अबू कताल जैसा ही हो सकता है।
अबू कताल की हत्या ने बढ़ाई चिंता
रविवार को पंजाब प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने अबू कताल और उसके सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगला-झेलम रोड पर हुई, जब कताल अपनी काली जीप में यात्रा कर रहा था। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने जीप पर गोलियां चलाईं। इस हमले के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह हाफिज सईद को भेजा गया कोई संदेश है?
विदेश मामलों के जानकार रॉबिंदर सचदेव ने कहा, "हाफिज सईद के करीबी की हत्या हो गई है, जिसका मतलब है कि जो उन्हें ट्रेक कर रहे थे, वो काफी करीब पहुंच गए थे। ऐसा कहा जाता है कि जो तलवार के सहारे जीते हैं, वो तलवार से ही मरते हैं और हाफिज सईद के साथ भी ऐसा हो सकता है।"
क्या पाकिस्तानी अधिकारियों का हाथ है?
सचदेव ने यह भी कहा कि इस हत्याकांड के पीछे पाकिस्तानी अधिकारियों का हाथ हो सकता है, जो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हाफिज सईद ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने और पाकिस्तानी सेना से मदद मांगने का फैसला किया हो। हालांकि, वह पहले ही उसे सुरक्षा दे रहे हैं...। कोई नहीं बता सकता कि इस घटना के पीछे कौन है, लेकिन हो सकता है कि यह पाकिस्तानी अधिकारियों ने ही भारत को बदनाम करने के लिए किया हो।"
क्या हाफिज सईद भी घायल हुआ है?
रिटायर्ड मेजर जनरल ध्रुव सी कटोच ने इस घटना पर कहा कि इसके पीछे खुद हाफिज सईद भी हो सकता है। उन्होंने बताया, "अन्य घायल व्यक्ति को पाकिस्तानी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसने चर्चाएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि पाकिस्तान उस शख्स की पहचान को लेकर चुप है। कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वह हाफिज सईद है।"
कटोच ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस बात से फर्क पड़ता है कि वह हाफिज सईद है या नहीं। जरूरी बात यह है कि वह परेशान हो गया होगा...। चूंकि वह फरार है और निशाने पर है और पाकिस्तानी सेना से सुरक्षा मिलने के बाद भी कोई आतंकी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है...। बाहर यह संदेश जा रहा है कि सुरक्षा मिलने के बाद भी वो सुरक्षित नहीं हैं और मारे जाएंगे।"
अबू कताल का आतंकी इतिहास
अबू कताल, जिसका असली नाम जिया उर रहमान था, लश्कर-ए-तैयबा का एक कुख्यात आतंकवादी था। उसे जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की योजना बनाने और उनका नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इनमें नौ जून, 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर से वापस आ रहे तीर्थयात्रियों की बस पर घात लगाकर हमला भी शामिल है।
कताल का नाम 2023 के राजौरी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में भी शामिल था। हाफिज सईद ने ही कथित तौर पर अबू कताल को लश्कर का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया था और नियमित रूप से उसे कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश दिए थे।
#हाफिजसईद #अबूकताल #लश्करएतैयबा #26/11 #मुंबईहमले #पाकिस्तान #आतंकवाद #रॉबिंदरसचदेव #ध्रुवकटोच #एनआईए #कश्मीर