🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, कुमाऊं से लिए जाएंगे 300 मुर्गियों के सैंपल
महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड भी अलर्ट मोड में है। कुमाऊं मंडल के छह जिलों से 300 मुर्गियों के सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें ऋषिकेश पशु लोक प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। यह सैंपल एवियन इंफ्लूएंजा (एच-5 एन-1) वायरस की जांच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजे जाएंगे।
कुमाऊं के छह जिलों में होगी सैंपलिंग
पशुपालन विभाग की ओर से कुमाऊं मंडल के छह जिलों में मुर्गियों के सैंपल लिए जाएंगे। रुद्रपुर पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में सैंपलिंग करेगी। वहीं, अल्मोड़ा पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में सैंपल एकत्रित करेगी।
सैंपलिंग के बाद भोपाल लैब में भेजे जाएंगे सैंपल
सैंपलिंग कार्य पूरा होने के बाद कुमाऊं मंडल से ऋषिकेश पशु लोक प्रयोगशाला में सैंपल भेजे जाएंगे। यहां से इन सैंपल को भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजा जाएगा, जहां एवियन इंफ्लूएंजा वायरस की जांच की जाएगी।
बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता जरूरी
बर्ड फ्लू एक गंभीर बीमारी है, जो पक्षियों से मनुष्यों में फैल सकती है। इसलिए, पशुपालन विभाग ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। विभाग ने मुर्गी पालन करने वाले लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।
महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले
महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। राज्य में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
#बर्ड_फ्लू #उत्तराखंड #कुमाऊं #मुर्गी_सैंपल #एवियन_इंफ्लूएंजा #पशुपालन_विभाग #ऋषिकेश #भोपाल_लैब #सैंपलिंग #स्वच्छता