🔊
By: Admin Senior Editor, UjalaNewsUK
पीएम मोदी का यूट्यूब चैनल बना करोड़पति: एक वीडियो से 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई!
नई दिल्ली, भारत (New Delhi, India) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा अब उनके यूट्यूब चैनल से होने वाली आमदनी से भी लगाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने उनके 'वनतारा' वाले वीडियो से अब तक **1 करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये** की कमाई की है।
कितने सब्सक्राइबर्स और कितनी कमाई?
पीएम मोदी का यूट्यूब चैनल दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं के चैनल्स में से एक है, जिसके **2.74 करोड़ (27.4 मिलियन)** सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल पर रोजाना करीब 10 वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं। लेकिन 'वनतारा' वाला वीडियो सबसे ज्यादा कमाई वाला साबित हुआ है, जिसे अब तक **50.4 करोड़ व्यूज** मिल चुके हैं।
कैसे होती है यूट्यूब से इतनी कमाई?
यूट्यूब पर ब्लॉग कैटेगरी के चैनल्स को **हर 4-5 हजार व्यूज पर लगभग 1 डॉलर** मिलता है। इस हिसाब से, पीएम मोदी के 'वनतारा' वीडियो ने अब तक **1,26,000 डॉलर (करीब 1.07 करोड़ रुपये)** कमाए हैं। "यह आंकड़ा दर्शाता है कि पीएम मोदी सिर्फ राजनीति में ही नहीं, डिजिटल दुनिया में भी कितने प्रभावशाली हैं," एक मीडिया विश्लेषक ने बताया।
क्या है 'वनतारा' वीडियो का कनेक्शन?
यह वीडियो पीएम मोदी के **2 मार्च, 2025** को गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र' के दौरे से जुड़ा है। इस केंद्र को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाया है, जहां हाथियों और अन्य वन्यजीवों को सुरक्षा दी जाती है। पीएम मोदी ने इसकी तारीफ करते हुए कहा था, "वनतारा हमारे सदियों पुराने लोकाचार का जीवंत उदाहरण है कि हम प्रकृति और जीव-जंतुओं की रक्षा करें।"
#पीएम_मोदी #YouTube_Earnings #वनतारा #डिजिटल_इंडिया #SocialMedia #नरेंद्र_मोदी #ViralVideo #YouTubeRevenue #50CroreViews #TrendingNow