🔊
माघी पूर्णिमा पर संगम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
माघी पूर्णिमा पर संगम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
प्रयागराज। माघी पूर्णिमा पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार देर शाम तक ही 1.23 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। रातभर संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु रात से ही संगम तट पर डेरा डाले रहे और आधी रात के बाद पवित्र स्नान शुरू कर दिया। शहर की सड़कों पर पूरी रात श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। माघी पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पवर्षा की जाएगी।
46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके
मेला प्रशासन के मुताबिक, महाकुंभ में अब तक 46 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। संगम क्षेत्र में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।