🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
पहलगाम हमले का बदला: क्या वाकई लीक हुए भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज? PIB ने किया खंडन
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) - पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर झूठे दावे वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तान समर्थक अकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि "भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं जो युद्ध की तैयारियों को लेकर निराशाजनक स्थिति दिखाते हैं", लेकिन PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को पूरी तरह से झूठा बताया है।
क्या है वायरल हो रहा झूठ?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि:
"भारतीय सेना का मनोबल टूटा हुआ है, सैनिक भाग रहे हैं और सेना सामरिक झड़प से आगे की कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है। इजरायल सक्रिय भूमिका निभा रहा है।"
भारतीय नागरिकों ने इन दावों को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया है।
PIB फैक्ट चेक का बयान
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा:
"ये दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी हैं। कृपया असत्यापित जानकारी साझा न करें और केवल सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें।"
पहलगाम हमले की भयावहता
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस नृशंस हमले में:
• 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत
• 20 से अधिक घायल
• लश्कर-ए-तैयबा के 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने जिम्मेदारी ली
• हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर निशाना बनाया गया
• आतंकियों ने बॉडी कैम से पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया
भारत की जवाबी कार्रवाई
हमले के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं:
• सिंधु जल संधि पर रोक
• पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चा सक्रिय
• सुरक्षा बलों ने घाटी में 48 पर्यटन स्थल बंद किए
• गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील में विशेष सुरक्षा तैनात
#पहलगामहमला #PIBFactCheck #भारतीयसेना #कश्मीर #आतंकवाद #पाकिस्तान #सोशलमीडियाफेक #राष्ट्रीयसुरक्षा #लश्करएतैयबा #जम्मूकश्मीर