🔊
By: G D BHAGAT Senior Editor, UjalaNewsUK
चारधाम यात्रा का शुभारंभ: 500 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, 30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट
हरिद्वार, उत्तराखंड (Haridwar, Uttarakhand) - उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को हरिद्वार के मायादेवी मंदिर से हुआ, जहां पूजा-अर्चना के बाद 500 श्रद्धालुओं का पहला जत्था केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की ओर रवाना हुआ। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।
यात्रा के लिए पूरी तैयारी: स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक विशेष इंतजाम
धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं। पर्वतीय मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि संवेदनशील और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ टीमों को 24 घंटे अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और भीड़ बढ़ने पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
पहाड़ों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, 43 मेडिकल विशेषज्ञों को भेजा गया
स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों की बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में 43 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इन डॉक्टरों को जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-जिला अस्पतालों में तैनात किया गया है। यह कदम न केवल यात्रियों बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी लाभकारी साबित होगा।
यात्रा मार्गों की सड़कें हुईं चौड़ी, बीआरओ से शेष कार्य जल्द पूरा करने का अनुरोध
सचिव परिवहन डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 95% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एनएचआईडीसीएल और लोनिवि द्वारा संचालित परियोजनाएं पूरी हो गई हैं, जबकि बीआरओ से शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया गया है। पिछले वर्ष जिन स्थानों पर यातायात जाम की समस्या थी, उन्हें चौड़ा कर दिया गया है।
#चारधामयात्रा #उत्तराखंड #गंगोत्री #यमुनोत्री #केदारनाथ #बद्रीनाथ #हरिद्वार #धामीसरकार #यात्रासुरक्षा #स्वास्थ्यसुविधाएं