🔊
रीठा साहिब में पार्किंग स्थल का कार्य शुरू, 20% कार्य हुआ पूरा
Champawat: रीठा साहिब में पार्किंग का निर्माण जारी है, जिसमें अब तक 20% कार्य पूरा हो चुका है। यह परियोजना 9.88 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है, जिसमें बस, बाइक और कार के लिए पार्किंग स्थल, यात्रियों के लिए टॉयलेट ब्लॉक, डॉरमिटरी और बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस परियोजना का निर्माण कार्य कारदायी संस्था निर्माण इकाई पेयजल निगम द्वारा किया जा रहा है, जो गुणवत्ता और गति के साथ काम कर रहीहै। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है, क्योंकि यह परियोजना गुरुद्वारा रीठासाहिब में आयोजित होने वाले सालाना जोड़ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए पार्किंग की समस्या को कम करेगी ।अभी तक पार्किंग स्थल का विकास , टायलेट ब्लॉक और ड्राइवर्स एवं श्रद्धालुओं आराम हेतु आवास का निर्माण कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है ।पार्किग का निर्माण होने के बाद गुरुद्वारा रीठासाहिब में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सालाना जोड़ मेले में देश-विदेश से पहुंचने वाले सिख श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को पार्किग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।