🔊
उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर
उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं आईजी केवल खुराना का निधन
उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं आईजी (महानिरीक्षक) केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। करीब 47 वर्षीय खुराना के असमय निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
आईपीएस केवल खुराना वर्ष 2004 बैच के अधिकारी थे। उन्होंने देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), यातायात निदेशक और होमगार्ड्स की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली थीं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उनके द्वारा कई प्रभावी योजनाएं तैयार की गईं और उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया गया। वर्तमान में वह आईजी प्रशिक्षण पद पर कार्यरत थे।
उत्तराखंड पुलिस ने खोया एक कुशल और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी
आईजी केवल खुराना के निधन से उत्तराखंड पुलिस सेवा ने एक कुशल और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
#आईपीएसकेवलखुराना #उत्तराखंडपुलिस #आईजीप्रशिक्षण #वरिष्ठआईपीएसअधिकारी #मैक्सअस्पतालदिल्ली #पुलिसविभागशोक #यातायातनिदेशक #होमगार्ड्सनिदेशक #2004बैचआईपीएस #खुरानाकोश्रद्धांजलि