🔊
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, चारधाम यात्रा जल्द होगी शुरू!
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। हिंदू धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
इस घोषणा के साथ ही चारधाम यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। मंदिर समिति के अनुसार, बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए प्रस्थान करेगी और 1 मई को केदारनाथ पहुंचेगी।
इस वर्ष, चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसी दिन, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे, जो अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इन पावन स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद, चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव बद्रीनाथ धाम होगा, जहां के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है और हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
जैसे-जैसे चारधाम यात्रा की तिथि नजदीक आ रही है, श्रद्धालु इस पावन यात्रा पर जाने की तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि हिमालय के देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
#केदारनाथधाम #चारधामयात्रा #महाशिवरात्रि #केदारनाथकपाटखुलेंगे #उत्तराखंडपर्यटन #बद्रीनाथधाम #गंगोत्रीधाम #यमुनोत्रीधाम #हिंदूतीर्थयात्रा #पावनयात्रा