🔊
चंपावत में इस जगह लगने वाला है निशुल्क चिकित्सा शिविर, आंख कान नाक गला आदि का होगा उपचार एवं ऑपरेशन
अद्वैत आश्रम मायावती में लगेंगे प्रमुख निशुल्क चिकित्सा शिविर
लोहाघाट: अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 6 अप्रैल से विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। देशभर से ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने इन शिविरों में भाग लेने की सहमति दे दी है।
आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धीदानंद महाराज के अनुसार, 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक यहां भव्य नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित होगा, जिसमें आंख, नाक, कान, गला एवं अन्य बीमारियों का उपचार किया जाएगा।
इसके बाद, 14 जून से 30 जून तक विशेष सर्जिकल चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका संचालन डॉ. नीरज द्विवेदी करेंगे। वहीं, 28 अप्रैल से 9 मई तक दंत चिकित्सा शिविर तथा 10 मई से 30 मई तक विभिन्न सर्जरी की जाएंगी, जिसके लिए प्रख्यात सर्जन डॉ. हरेश शाह विशेष रूप से गुजरात से आ रहे हैं।
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है अस्पताल
धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद महाराज ने बताया कि नेत्र चिकित्सा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थिएटर तैयार कर लिया गया है। शिविरों की अन्य सभी व्यवस्थाएं भी पहले से पूरी कर ली गई हैं।
गौरतलब है कि धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा हर वर्ष ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे 50,000 से अधिक लोग नया जीवन प्राप्त करते हैं।
#चंपावत #अद्वैतआश्रम #मायावतीअस्पताल #निशुल्कचिकित्साशिविर #नेत्रसर्जरी #दंतचिकित्सा #स्वास्थ्यसेवा #चिकित्साशिविर #सर्जरीशिविर #धर्मार्थअस्पताल