🔊
चंपावत में होगी नए डॉक्टरों की तैनाती, जानिए किस-किस विभाग में नए डॉक्टर आएंगे
चंपावत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर देवेश चौहान के प्रयासों से स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार की उम्मीद जगी है। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन डॉ. राकेश जोशी और चंपावत जिला चिकित्सालय में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष बहुगुणा की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि दोनों डॉक्टर जल्द ही अपनी सेवाएं शुरू कर देंगे।
किन विशेषज्ञों की हो रही है तैनाती?
डॉ. चौहान के अनुसार, 1 मार्च से लोहाघाट चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मरीजों का इलाज शुरू कर देंगे। इसके अलावा, अस्पताल के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट और हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति पर भी तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा, - हमारा लक्ष्य है कि चंपावत की जनता को जिले के भीतर ही उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.
कब तक मिलेगी नई स्वास्थ्य सुविधाएँ?
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि नियुक्त होने वाले सभी डॉक्टर स्थाई तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा, - लोहाघाट और चंपावत अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए हमने ठोस कदम उठाए हैं। अब यहाँ के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डॉक्टर चौहान ने जोर देकर कहा कि चंपावत को उत्तराखंड का मॉडल हेल्थ जिला बनाने की दिशा में यह पहला कदम है। उनके अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
#CMOChampawat #DrDeveshChauhan #UttarakhandHealth #LohaghatHospital #ChampawatHealth #HealthcareRevolution #MedicalServices #WomenHealth #MentalHealthAwareness #ModelDistrict