🔊
नकली सोने से गोल्ड लोन लेने की कोशिश, गिरफ्तार
ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को नकली सोना दिखाकर बैंक से गोल्ड लोन लेने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश के प्रबंधक रमन सचदेवा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 13 फरवरी को दो व्यक्ति सुरेंद्र और संतोष जनक बैंक में ज्वैलरी गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे थे। उन्होंने बैंक को दो कंगन, एक जोड़ी झुमकी और एक ब्रेसलेट गिरवी रखने की पेशकश की। लेकिन जब बैंक के गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी ने ज्वैलरी की जांच की, तो वह नकली पाई गई। आरोपियों ने नकली सोने को असली बताकर बैंक से धोखाधड़ी करने की कोशिश की।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी सुरेंद्र पहले भी इसी बैंक से ₹3,36,000 और संतोष जनक ने ₹8,03,175 का लोन नकली सोने के आधार पर ले चुके हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र (निवासी विनोद विहार कॉलोनी, छिद्दरवाला, देहरादून; स्थायी पता—ग्राम बजेरा, थाना बरसाना, जिला मथुरा, यूपी) और संतोष जनक (निवासी फरह वार्ड 1, शाही सराय, फतेहा, मथुरा, यूपी) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में संतोष जनक ने बताया कि वह पहले आगरा में टूरिस्ट गाइड का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात राजेंद्र नामक व्यक्ति से हुई थी, जो लेबरी का काम करता था। इसी के जरिए उसने नकली ज्वैलरी से गोल्ड लोन लेने की तरकीब सीखी। उन्होंने पहले भी इस तरीके से बैंक से लोन लिया था और इस बार भी वही दोबारा करने की फिराक में थे।
पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
#ऋषिकेश #नकलीसोना #गोल्डलोन #पुलिसगिरफ्तारी #उत्तरप्रदेश #धोखाधड़ी