🔊
समलैंगिक संबंधों की आड़ में खौफनाक साजिश
समलैंगिक संबंधों की आड़ में खौफनाक साजिश, पुलिस ने दबोचे दो शातिर अपराधी
कोटद्वार पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर उन्हें लूटने का गंदा खेल खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और एक कार बरामद की है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक अपराधी यूपी पुलिस की वर्दी में था।
पुलिस की पैनी नजर ने तोड़ी शातिरों की चाल
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार, कोटद्वार पुलिस को उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कुछ अपराधियों के कोटद्वार में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद शनिवार सुबह एएसपी चंद्रमोहन सिंह और सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व सीआईयू की टीमें सतर्क हो गईं और इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया।
बीईएल मार्ग पर पकड़ी गई संदिग्ध कार
कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बीईएल मार्ग पर एक संदिग्ध कार को रोका गया। जब उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह, निवासी जसाला, थाना कांधला और रविंद्र उर्फ मोनू, निवासी जसाला, थाना कांधला, जनपद शामली बताया। पुलिस जांच में सामने आया कि वे फिलहाल ढंडेरा, रुड़की (हरिद्वार) में रह रहे थे।
अदालत ने भेजा जेल, पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य साथियों और इनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
#KotdwarPolice #CrimeNews #Uttarakhand #LGBTAppCrime #PoliceAction