🔊
नशा तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार!
रुद्रपुर: नशा तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार!
रुद्रपुर पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर – पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खुफिया सूचना पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
पुलिस के अनुसार, देर रात उन्हें सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप जनपद उधम सिंह नगर लाई जा रही है। इस इनपुट के आधार पर पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान, एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और सैजना निवासी मोहम्मद हसन (जो मौके से फरार हो गया) बरेली से हेरोइन लाए थे। वे इसे सितारगंज में बेचने जा रहे थे।
लंबे समय से चल रहा था नशे का खेल
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह और मोहम्मद हसन काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ के दौरान उसने कई अन्य नशा तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है। लेकिन वह नशे के धंधे में भी लिप्त था। इससे पहले भी उसके खिलाफ थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश तेज की
पुलिस ने मोहम्मद हसन की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य तस्करों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की इस कार्रवाई ने एक बार फिर प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार को उजागर कर दिया है। पुलिस प्रशासन अब इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
#रुद्रपुर #नशातस्करी #उत्तराखंडपुलिस #STFऑपरेशन #हेरोइनजब्त #अपराधसमाचार #पुलिसकार्रवाई #नशामुक्तभारत #ब्रेकिंगन्यूज़ #हेरोइनतस्कर