🔊
टनकपुर बस टर्मिनल परियोजना के लिए बड़ी राशि मंजूर
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में बहु-करोड़ विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी
राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए ₹2.00 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि से पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और ऑपरेशनल क्षमताओं में सुधार किया जाएगा।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास को मंजूरी
राज्य योजना के तहत देहरादून जनपद के मसूरी विधानसभा क्षेत्र में वार्ड संख्या 05 धोरणखास की विभिन्न सड़कों के सतह लेपन एवं साइनेज कार्य हेतु ₹243.91 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस परियोजना को डीबीएमबीसी तकनीक से पूरा किया जाएगा।
शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर सड़कों का नामकरण
मुख्यमंत्री ने गढ़वाल में कुछ प्रमुख सड़कों के नामकरण की स्वीकृति दी, जिसमें शामिल हैं:
चलकुड़िया-मसमोली-सकनोली-नौखोली सड़क को शहीद मंदीप सिंह नेगी मोटर मार्ग नाम दिया जाएगा।
सिसल्डी-मंझोला सड़क को "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोटर मार्ग" के रूप में नामित किया जाएगा।
बाडियूँ-कैण्डूल तल्ला-कैण्डूल मल्ला उतिण्डा सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानी तुला सिंह रावत के नाम पर रखा जाएगा।
लालकुआं में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण
गौला नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त वनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग से गौला पुल तक की सड़क के पुनर्निर्माण हेतु ₹148.48 लाख की स्वीकृति दी गई है।
अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में नया आरसीसी पुल
सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गोलूछीना-गल्ली-वस्यूरा-गोविंदपुर सड़क को जोड़ने के लिए ₹121.83 लाख की लागत से 15 मीटर चौड़ा आरसीसी पुल बनाया जाएगा।
सीतारगंज और अल्मोड़ा में जेल आवासीय परियोजनाएं
सीतारगंज के केंद्रीय कारागार में 30 टाइप-II आवासों के लिए ₹929.12 लाख मंजूर।
अल्मोड़ा जिला कारागार में 02 टाइप-IV, 04 टाइप-III और 24 टाइप-II आवासीय भवनों के लिए ₹997.41 लाख की स्वीकृति।
हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आधारभूत सुविधाएं
हरिद्वार के अन्नेकीपुर-हेत्तमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माणाधीन आवासीय परियोजना तक सड़क एवं नाली निर्माण हेतु ₹336.60 लाख स्वीकृत किए गए।
चमोली के गैरसैंण में सड़क सुधार परियोजना
गैरसैंण के सारकोट-भराड़ीसैंण मोटर मार्ग के किमी 6 से 11 तक के सुधार एवं डामरीकरण हेतु ₹403.41 लाख की स्वीकृति दी गई।
टनकपुर बस टर्मिनल परियोजना के लिए बड़ी राशि मंजूर
टनकपुर बस टर्मिनल निर्माण परियोजना हेतु ₹23,774.45 लाख (पूर्व स्वीकृत ₹5,590.70 लाख सहित) की मंजूरी दी गई।
तकनीकी और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं
"स्वान" उत्तराखंड क्षेत्रीय नेटवर्क के संचालन हेतु ₹5,238.15 लाख।
नाबार्ड वित्त पोषण के तहत भवन निर्माण हेतु ₹1,982.795 लाख।
कर्णप्रयाग में स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हेतु ₹453.63 लाख।
उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड में हेलिपैड निर्माण को मंजूरी।
#उत्तराखंड #पुष्कर_सिंह_धामी #विकासपरियोजनाएं #पुलिसआधुनिकीकरण #सड़कनिर्माण #टनकपुरबसटर्मिनल #चमोली #हरिद्वार #अल्मोड़ा #देहरादून