🔊
गुरु राम राय विश्वविद्यालय में श्रीनेतृत्व की भावना जागी,
जिज्ञासु शीर्षक: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नेतृत्व की भावना जागी, बैज सेरेमनी में उत्साह चरम पर
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में भव्य बैज सेरेमनी का आयोजन
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों के लिए भव्य बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पथरीबाग कैंपस में आयोजित हुआ, जहां कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी, कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर और डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. मालविका कांडपाल ने छात्रों को बैज पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
छात्रों के लिए प्रेरणादायक संदेश
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने नवनिर्वाचित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा, “यह दिन छात्रों के सम्मान का प्रतीक है। यह देखकर खुशी होती है कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित हो रही है।”
सलाहकार प्रो. जे.पी. पचैरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. मालविका कांडपाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “सफलता प्राप्त करने के लिए संकल्प और कड़ी मेहनत जरूरी है। असफलताएं ही सफलता की सीढ़ियां होती हैं।”
नवनिर्वाचित परिषद को बैज प्रदान किए गए
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय छात्र परिषद के अध्यक्ष विनीत थापा समेत 8 विभाग प्रतिनिधियों और 22 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्रों को बैज प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ. गणराजन, प्रो. (डॉ.) प्रियंका बनकोटी, प्रो. (डॉ.) प्रीति तिवारी, प्रो. (डॉ.) दिव्या जुयाल, प्रो. (डॉ.) कीर्ति सिंह, प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार, प्रो. (डॉ.) रामालक्ष्मी, प्रो. (डॉ.) कंचन जोशी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
नई जिम्मेदारियों को लेकर छात्रों में उत्साह
कार्यक्रम के दौरान छात्रों में नई जिम्मेदारियों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। यह सेरेमनी नेतृत्व कौशल को विकसित करने और छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाने के लिए महत्वपूर्ण रही।
#छात्रपरिषद #नेतृत्वविकास #बैजसेरेमनी #श्रीगुरुरामरायविश्वविद्यालय #देहरादूनखबर #शैक्षणिकखबरें #विश्वविद्यालयइवेंट्स #छात्रनेतृत्व #युवाओंकेलिएप्रेरणा #कड़ीमेहनतऔरसफलता