🔊
छतार चंपावत में SBI शाखा की मांग पर संघर्ष जारी
SBI शाखा की मांग पर संघर्ष जारी, लेकिन चक्का जाम नहीं करेगा समिति
चंपावत, 21 फरवरी: चंपावत के उभरते छतार क्षेत्र में SBI की शाखा खोलने की मांग पर पुनेठी विकास समिति डटी हुई है, लेकिन इसको लेकर प्रस्तावित चक्का जाम अब नहीं होगा। समिति ने सार्वजनिक असुविधा को देखते हुए इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 फरवरी को अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इस निर्णय की जानकारी दी। लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी को भी ज्ञापन दिया गया।
जनता की परेशानी को देखते हुए निर्णय
समिति के अध्यक्ष शंकर गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में SBI-RSETI के सेवानिवृत्त निदेशक जनार्दन चिल्कोटी और अन्य स्थानीय लोग शामिल थे।
सर्वेक्षण में छतार को उपयुक्त बताया गया
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने बताया कि बैंक के आंतरिक सर्वेक्षण में छतार को शाखा के लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना गया था। बावजूद इसके, बैंक को मादली के GIC तिराहे पर खोलना अन्यायपूर्ण है।
समिति का पक्ष
समिति ने तर्क दिया कि छतार में बैंक नहीं खोलने से सरकारी कार्यालयों और हजारों निवासियों को कठिनाई होगी। साथ ही, बैंक का व्यापार भी प्रभावित होगा।
#SBI #चंपावत #छतार #बैंकिंग #उत्तराखंड #जनसरोकार #विकास #वित्त #आंदोलन #व्यापार